कश्मीरी पंडित

वैसे तो मुझे कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार के बारे में थोड़ा बहुत पता है लेकिन आज मैंने एक मूवी का ट्रेलर देखा जोकि अंतरात्मा को झकझोर देने वाला था! इस ट्रेलर में कश्मीरी पंडितों पर वास्तव में हुए अत्याचारों के बारे में किस तरीके से दिखाया गया है , अगर उसका 20% भी सच है तो यह मैं मानता हूं कि यह पूरी कश्मीर की नहीं बल्कि उन मुल्कों के लिए जो मुल्क इसको अपना हिस्सा मानते हैं एक बहुत बड़ा अपराध है ,आज हम भारतीय जिस जम्मू कश्मीर के नक्शे को अपना मुकुट मानते हैं असल में वह मुकुट तीन भागों में बटा हुआ है कश्मीर का जो उत्तरी सिरा है वह पाकिस्तान का हिस्सा है उसके ठीक नीचे यदि हम पश्चिमी तरफ जाए तो वह ऐसा भी आजाद कश्मीर है जो भी पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर यानी कि पीओके, कश्मीर के अगर हम पूर्वी भाग की तरफ  की तरफ बढ़े तो ज्यादातर हिस्सा चीन का है जिसे अक्साई चीन कहा गया है केवल केंद्रीय भाग जो भारत के हिस्से में आता है वह ही भारत का हिस्सा है इसे मैं मानचित्र के द्वारा आप सब को समझा सकता हूं! 
आप देख सकते हैं किस-किस तरीके से इस दिए हुए मानचित्र में केवल जो नीला भाग है वह वास्तविकता में भारत के पास है और जो आप देख रहे हैं इसमें सियाचिन ग्लेशियर सक्षम वैली यह यह बाद भारत और पाकिस्तान बीच झगड़े की जड़ है !
दरअसल आजाद कश्मीर में ज्यादातर  कश्मीरी पंडितों की आबादी थी किंतु लगातार इस्लामिक आक्रमण के कारण और उनकी क्रूरता के कारण दिन-प्रतिदिन वहां से कश्मीरी पंडितों का शोषण होने लगा ,उनकी महिलाओं बहन बेटियों के साथ अत्याचार होने लगे कश्मीरी पंडितों के लिए मुसलमानों ने एक तरीके का फतवा जारी किया कि सभी कश्मीरी पंडित यहां से चले जाएं नहीं तो वह मारे जाएंगे ,ज्यादातर पंडितों ने डर के मारे वहां से दिल्ली की ओर पंजाब की ओर आ गए और जो नहीं आ पाए उनके साथ बर्बरता की गई और उनकी जान ले ली गई इस तरीके से लगातार बढ़ती हुई इस क्रूरता के कारण कश्मीरी पंडितों का पलायन लगातार बढ़ता गया
 आश्चर्य होता है कि उस समय हमारे देश की सरकार सारे नेता यह सब क्या कर रहे थे आज जब बात सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट की आती है बहुत से लोग वकालत करने के लिए घर से निकल आते हैं लेकिन जिन समय कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार हो रहे थे तो लोग क्या कर रहे थे सरकार क्या कर रही थी कि ज्यादातर कश्मीर जो है उसको पूर्णता एक इस्लामिक राज्य के दर्जा देने की कोशिश की गई मैं आभारी हूं अपनी नई सरकार का उसकी सोच का कि उसने इन सब चीजों से हटकर के राजनीतिक लाभ से हट कर के हमारे देश के लिए कश्मीर के लिए कश्मीर के नागरिकों के लिए एक अच्छी शुरुआत की है धन्यवाद देना चाहूंगा इस सरकार का जिसने कश्मीर के लिए लद्दाख के लिए एक नई पहल की है!
Close Menu