तेरी हंसी!

एक प्यारी सी हंसी एक नन्ही सी हंसी 
 हंसी जो जगमगा  दे दुनिया सारी ,हंसी जो महका दे बगिया  सारी
हंसी जो आंगन में हंसी, जो दामन में हो 
 हंसी हो जो दिल में हो हंसी वह जो जुबा में हो
हंसी वह जो जमी पे हो हंसी वह जो आसमान में हो,
मेरे दिल की धड़कन जहां है फंसी ,वह सिर्फ तेरी और तेरी है हंसी!
इस  जमाने की तमाम खुशियां तुझ पर वारी है तू जैसी भी है बिटिया  हमारी है|
हम सबके दिलों की राजदुलारी है, है तो तू इतनी सी है पर सब पर भारी है!
कभी डांट ती तो कभी दुलारती ,मामा मामा कहकर मुझे पुकार ती!
कभी पटाखों की  वो धमक ,कभी होली में रंगों की महक
 हम सबके हर त्यौहार की तू रानी है,  मेरी छोटी सी बच्ची बातें बनाने में नानी है|😀
 एक  दिन तू तो बड़ी हो जाएगी हम सब को छोड़ कर चली जाएगी|😔
रह जाएगी तो बस तेरी  यादें वो तेरी प्यारी सी  हंसी|
 मेरी प्यारी भांजी मान्या!


Close Menu