Duniyadari

Translate

Search This Blog by Duniyadari AI blogs

An AI Blog by MishraUmesh07

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

'कोरोना वायरस' Made in China.

स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए इसे फैलने से रोकना एक बड़ी चुनौती बन गई है. चीन के अलावा, थाइलैंड में सात मामले, जापान में तीन, दक्षिण कोरिया में तीन, अमेरिका में तीन, वियतनाम में दो, सिंगापुर में चार, मलेशिया में तीन, नेपाल में एक, फ्रांस में तीन, ऑस्ट्रेलिया में चार और श्रीलंका में कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है.

  1. क्या है कोरोना वायरस?
    कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकना वाला कोई टीका नहीं है.
  2. क्या हैं इस बीमारी के लक्षण?
    इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था. इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है.
  3. क्या हैं इससे बचाव के उपाय?
    स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचेंं!          चीन इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है.चीन में नववर्ष की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. इस वायरस के चलते पर्यटकों की संख्या घट सकती है. इसका सीधा असर चीन की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. पहले ही चीन की अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर में लगभग 18 साल पहले सार्स वायरस से भी ऐसा ही खतरा बना था. 2002-03 में सार्स की वजह से पूरी दुनिया में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. पूरी दुनिया में हजारों लोग इससे संक्रमित हुए थे. इसका असर आर्थिक गतिविधियों पर भी पड़ा था.

लौट आ!

एक पिता के शब्द अपने उस बेटे के जिसने उनको छोङ दिया-
तमाम ख्वाहिशें है तुम्हारी  ,बता भी दो अब जरा अभी और कितनी चाहिए जिन्दगी हमारी!1
छोटा था तू जब तो ठीक था, नासमझ कहकर लड़ लेता था तेरीमाँ से , क्या पता था तू मुझसे लङेगा?
पता चलेगा तुुझे भी दर्द एक पिता  का जब तू भी कभी पिता बनेगा!2
अच्छा होता की एक बेटी और हो जाती, माना कि कुछ ही दिनो लिए ही सही पर खुशियाँ तो लाती!!3
थक जाती है माँ तेरी राह तकते -तकते, कई बार मैने कहा- बोली खा लूंगी 
कहा गया है मेरा लाडला, पहले उसकी सुध लूंगी!4
उधर तू तो पड़ा अपने यारों मे, पी रहा शराब कभी होटलों मे कभी कारों मे!5
तू क्यो हमारी मेहनत बेकार कर रहा है, अपने इन बूढ़े माँ-बाप को लाचार कर रहा है!6
काश लौटा दे ईश्वर तेरा बचपन , तेरा मासूम सा चेहरा और वो निश्छल मन!7
लौट आ घर हमारी आखों का तारा है तू , जैसा भी हो इस जहाँ मे सबसे प्यारा है तू!8
एक बार ही सही लौट आ!!






कहाँ जा रहे है हम?

परिवर्तन  जीवन  का  एक  अतिमहत्वपूर्ण  अंग  है ! मनुष्य इस धरती का  सबसे  बुद्धिमान  प्राणी  है ,जिसने  ना केवल प्रकृति  के  नियमो  को बदलने की चेष्टा की बल्कि खुद को भी बदल दिया। खुद के स्वार्थ के लिए कुछ ऐसे परिवर्तन किये जिनके परिणाम प्रकृति के विरुद्ध साबित हुए, जनसँख्या में तीव्र वृद्धि के साथ  जरूरतों में भी तीव्र वृद्धि  हुई है किन्तु इसके इस  कार्य के लिए सम्पूर्ण  पर्यावरण को कीमत चुकानी पड़ी है।  जिसका सीधा प्रभाव संपूर्ण जीवो पर पडा है एक छोटी सी घास से लेकर बड़े -बड़े पेड़ो पर मिटटी में उपयोग होने वाली यूरिया इनकी शक्ति को  कर रही है।   भारत  देश एक  कृषि बाहुल्य देश है जहा करीब करीब ७० %लोग कृषि से जुड़े हुए है। यद्यपि पर्यावरण के लिए कई ठोस कदम नहीं लिए जा रहे , जहां एक ओर धधकती हुई चिमनियों से निकालता हुआ धुआँ प्राकर्तिक सौन्दर्य को कलंकित कर रहा है दूूसरी ओर बढ़ती हुई आबादी जंगलो को खा रही है , इस विषय में हमें चिन्तन करना होगा कि हम इतनें स्वार्थी कैसे हो सकते है? 
आश्चर्य तो तब होता है उच्च कुलीन और शिक्षित वर्ग के लोगों को मुंह पर मास्क एक स्टेटस हो गया है , किस सदी का भारत है ये जहां समस्या को हल करने के बजाय बच कर भागने मे लगे हुए है, राजधानी दिल्ली में  AQI में पीएम 2.5 की मात्रा 400 के स्तर से अधिक दर्ज की गई है. यह गंभीर श्रेणी में आता है।तापमान में हो रही गिरावट और हवा की दति धीमी होने की वजह से हवा में प्रदूषकों की मात्रा बढ़ रही है.AQI ( Air Quality Index) और PM( Particulates Matter). 
जहीरीली हवा हमें फेफड़े में जहर भर रही है ,ये आधुनिक युग नही इलेक्ट्रानिक युग है ,खाने से लेकर सोने तक , बल्कि शौच के समय भी हम मोबाइल का उपयोग कर रहे है जिस से उत्सर्जित होने वाली तरंगे हमारे मस्तिष्क को खोखला कर रही है फिर भी अनभिज्ञ है, आज कल के बच्चो को मोबाइल देना , उन्हें दूध पिलाने से भी ज्यादा जरूरी हो गया है इसी कारण जितने दिन वे खेलने नही जाते उससे ज्यादा दिन अस्पताल में गुजराते है, कई प्रकार की बीमारियों के तो नाम मै अब सुन रहा हूँ। बच्चे चश्मे के साथ पैदा हो रहें है क्या आपने कारण पता किया कि ऐसा क्यूँ हो रहा है ,इन सबका कारण भी हम सब है, खानपान में ब्राँण्ड का नाम ढूंढने की वजह हमारा स्वास्थ नान ब्रॉण्डेड हो रहा है!
आखिर किस कहाँ जा रहे है हम!

माँ

सब पर्वत स्याही करूँ घोलूँ समन्दर जाय......
सब धरती कागज करूँ 'माँ' स्तुति ना समांंय...
🙏🙏🙏.

Anger is Danger.

How to avoid Anger? If you want to live happily and peaceful life you must have the answer of this question.
Here I share my experience how to control in your Anger?
First of all we have to know exactly what's is Anger, ' It's is strong feeling when you become irritate ny someone or something.' Actually It's not entity You become angry because you want, It has only drawbacks so you have to know how to control your Wrath.

Cause of Anger:-
There is any special cause to become angry it's humen psychology and emotions yet there are some common causes to become angry -
1. Threatened Or Attacked.
2. Frusted or Powerless.
3.Treated Unfairly or Like we are being Invalidated.
4. People are not respecting our feelings or possession.
Symptoms of Anger:-

1. Clinched Jaw or Fist
2.Increase rate of Heart beat.
3.Felling hot around you neck or Face
4.Red Eye.


Effect of Anger:
# Destroy your relationship with others ( Family, Relative, Friends)
# Generate Negative Energy
# Make you Financially Weak.
 
Some Health Related problem you can see in this Photo


How We Can Control Anger?
It's a kind of feelings so you can control it If you really willing to control over it
1. If you feel angry try to count 0 to 9.
2. You can also walk away from that place.
3. Drink some water if available easily it's will help you.
4. Take deep breath and keep smile.

"A beautiful smile can wins million Heart" it's Panacia so try to Smile😊.
Control Your Anger and Spread Happiness surround you.
Umesh Mishra (Shivam)


तमाम इश्क

इश्क का खुमार ही कुछ ऎसा था वो चढ़ता रहा मै उसी राह मे बढ़ता रहा
शुरूआत महज एक हसरत से हुई थी ना जाने कितनो का सपना बनता रहा!!1
मैने जिस भी गली पर कदम रखा , हर मोड़ पर ये इश्क था !
कभी सच्चा इश्क ,कभी झूठा इश्क , कभी झूठा होकर भी सच्चा तो कभी सच्चा होकर भी झूठा !!2
ऎसा  कौन है भला जिसे इश्क हुआ ना हो ये ऎसा एहसास जो सबसे खास है !
जिस से कभी नजरे भी ना मिली थी पल भर के लिए , आज वो पास है!!3
सबका हम दर्द है ये तभी तो ये इश्क है वैसे तो ये एक बार होता है ये, लेकिन मेरे लिए कई बार है !
तमाशा बन गई है ये जिंदगी क्योंकि इसमे इश्क तमाम है!!4
थक गया हूँ ,मै रूक गया मै सोच कर ये कहीं फिर से ना खो जाए ये अब तो इतना काबिल भी नहीं हूँ कि फिर से हो जाए!!5
 तमाम है इश्क तेरी दुनिया मे मुझे  सिर्फ एक की तलाश है!
उमेश मिश्रा(शिवम)



क्या कसूर है?

ओ रे इन्सान क्यूं इतना इतरा रहा है तू अपनी तरक्की पर!1
तूने भले ही उङान भरना सीख लिया हो लेकिन आसमान पक्षियों का है!
तूने भले ही सङके बना ली हो लेकिन जंगल जानवरों का है!2
ना जाने कितने जहाज चला लिए हो तूने पानी में पर याद रखना समन्दर मछलियों का है!3
भूल गया है तू ये सब भी उसी विधाता की सन्तान है जिसने तुझे पैदा किया!
क्या कसूर है इनका जो तूने इनका सबकुछ छीन लिया!!4
मत भूल एक पिता के लिए उसकी हर सन्तान बराबर है जिस दिन वो रूठा तुझसे हिसाब ले लेगा !
उसकी एक नजर से ना जाने कितने दुःख तू झेलेंगा!!5
क्या कसूर है उन बेजुबानो का कि उनको उनके ही घर से भगा रहा!
अपने मनोरंजन के लिए अन्दर के शैतान को क्यू जगा रहा!!
क्या कसूर है उनका जो तू उन्हे इतना रूला रहा!!6
क्या कसूर है, क्या कसूर है????